संजय राजभर "समित" - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
वो बारिश का दिन - त्रिभंगी छंद - संजय राजभर "समित"
मंगलवार, जून 29, 2021
वो बारिश का दिन, रहे लवलीन, काग़ज़ी नाव, अच्छे थे।
हम बच्चों का दल, देखते कमल, लड़ते थे पर, सच्चे थे।
लड़कपन थी ख़ूब, कीचड़ में सुख, समय सुनहरा, कहाँ गया?
बाग़ों में झूला, न था झमेला, काट वृक्ष सब, छला गया।
टर्र-टर्र मेंढक, रिमझिम रौनक, पकते जामुन, खाते थे।
खीरा औ' मक्का, सबका सिक्का, ख़ूब आनंद, पाते थे।
खुले पाठशाला, हुए निराला, हँसते-हँसते, चलते थे।
बड़ा ही मौज था, न ही ख़ौफ़ था, मौसम के लय, ढलते थे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर