रचनाएँ कैसे भेजें?
आपकी रचनाओं का साहित्य रचना ई-पत्रिका में स्वागत है।
आप अपनी रचनाएँ हमें Whatsapp के माध्यम से भेज सकते हैं।
Whatsapp : +91 7361868695
कृपया इन जानकारियों के साथ रचना भेजें:
● * शीर्षक और विधा बताएँ (जैसे कविता, गीत, कहानी इत्यादि)
● * अगर आप रचना पहली बार भेज रहे हैं तो साथ में अपना फ़ोटो और अपने शहर व राज्य का नाम भी भेजें।
● * लेखन तिथि (वह तिथि जब आप रचना लिखें थे) भेजें। पूरी तिथि याद नहीं होने पर केवल महीना, वर्ष या केवल वर्ष भी बता सकते हैं।
● * अगर ग़ज़ल है तो बह्र भी भेजें।
● रचना अगर किसी घटना पर आधारित हो या रचना से सम्बंधित कोई विशेष बात हो तो कृपया कुछ पंक्तियों में विवरण भी भेजें।
● अगर रचना किसी पुस्तक में उपलब्ध हो तो, पुस्तक का नाम, प्रकाशन का नाम, प्रकाशन वर्ष और पृष्ठ संख्या (जिस पृष्ठ पर रचना है) भी बताएँ।
● यूट्यूब वीडियो लिंक भी भेज सकते हैं।
👆 उपर्युक्त जानकारियाँ उपलब्ध हो तो कृपया ज़रूर बताएँ।
ध्यान दें:
● रचना Text में भेजें। पुस्तक या डायरी से फ़ोटो खिंच कर व फ़ोन से Screenshot लेकर न भेजें।
● यह ज़रूरी नहीं है कि रचना अप्रकाशित हो।
● रचना मौलिक होनी चाहिए।
● रचना किसी भी हिंदी साहित्यिक विधा में हो सकती है। (केवल पुस्तक समीक्षा स्वीकार नहीं की जाती।)
● आपत्तिजनक और विवादस्पद विषयों पर रचनाएँ स्वीकार नहीं की जा सकती है।
● अधिक अशुद्धियों वाली रचना को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
(रचना अगर स्वीकृत होती है और थोड़ा बहुत व्याकरण या शब्द अशुद्धियाँ पाई जाती है तो सम्पादन मण्डल द्वारा सुधार कर दिया जाता है या फिर रचनाकारों को सुधार हेतु सुझाव दिया जाता है।)
● यह ज़रूरी नहीं है कि आप जितनी भी रचनाएँ भेजते हैं वे सभी प्रकाशित हो।
क्योंकि यह एक ई-पत्रिका है जहाँ हर रोज़ कुछ चुनी हुई रचनाएँ प्रकाशित होती है।
रचनाएँ भेजते रहें ताकि कोई भी रचना प्रकाशन हेतु चुनी जा सके।
रचना स्वीकृत होने पर अवश्य प्रकाशित होगी। प्रकाशन में कुछ दिनों का समय लग सकता है।
निवेदन:
● रचना भेजने से पहले शब्द और व्याकरण की जाँच अच्छे से कर लें।
● कोशिश करें कि रचना में एक-एक शब्द शुद्ध रूप में हो।
● कृपया रचना भेजने के बाद धैर्य रखें।
● रचना के प्रकाशन हेतु दवाब न बनाएँ।
अगर व्हाट्सएप संचालक या अन्य कोई संस्था के सदस्य आपके साथ दुर्व्यवहार करते हैं तो इसकी शिकायत ईमेल या फ़ोन के माध्यम से अवश्य करें।
ईमेल: mail@sahityarachana.org
फ़ोन: +91 9016062853
हमारा साथ दें और जुड़े रहें।
धन्यवाद!
🙏
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर