डॉ॰ चित्रलेखा अंशु - इग्नू (नई दिल्ली)
औरतें जिन्हें इतिहास जगह देगा - कविता - डॉ॰ चित्रलेखा अंशु
मंगलवार, मार्च 08, 2022
औरतें पढ़ रही हैं स्टेटिस्टिक
गढ़ रही हैं मैथ्स के फार्मूले
छूट रहा है उनसे रसोई
उनके भी दो ही हाथ हैं
दोनों हाथ लिखने में व्यस्त होंगे
तो कैसे बनेंगी रोटियाँ?
पुरुषों के भी दो ही हाथ हैं
दफ़्तर देखेंगे या रसोई
क्यों मच रही है हाय तौबा
पुरुष नहीं देखते हैं रसोई
फिर भी रचते हैं इतिहास
बनातें हैं सभ्यता की विरासत
स्त्रियाँ जब नहीं बनाती हैं रोटियाँ
तब भी इतिहास कहाँ बना पाती हैं?
जब दोनों के दो ही हाथ हैं तो
एक दफ़्तर देखते हुए इतिहास रच जाता है,
दूसरा रोटी बेलते हुए कुछ कर नहीं पाता है
तो पढ़ लेने दो उसे एयरोनॉटिक्स
बना लेने दो कोई उपग्रह या रॉकेट
चला लेने दो बुलेट इन्हीं दो हाथों से
उड़ा लेने दो उसे भी हवाई जहाज
चले जाने दो उसे संसद में
रच लेने दो कविता और कहानियाँ
कर लेने दो जो वे सच में करना चाहती हैं।
रोटियाँ गोल न बन सकी तो क्या हुआ!
मन का करेंगी तो इतिहास उन्हें
ख़ुद ही दर्ज कर लेगा एक दिन।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर