आशीष कुमार - रोहतास (बिहार)
समता की अधिकारी 'नारी' - कविता - आशीष कुमार
मंगलवार, मार्च 08, 2022
लड़ रही लड़ाई अपनी
गर्भ से ही
अस्तित्व की पहचान की
घर से लेकर बाहर तक
हर एक मुद्दे पर
ख़ुद को स्थापित की है
अपनी मेहनत से लगन से मेधा से
खरी उतरी है हर एक औरत
हर एक पहलू-मोर्चे पर।
जन्म से लेकर जन्मदिवस तक
ख़ुशियाँ फीकी हर मौक़े पर
दोयम दर्जा मिलता है इनको
अपने परिवार समाज से
प्रताड़ना झेल कर भी मान बढ़ाती
माँ-पिता कुल का
ढल जाती हर ढाँचे पर।
मान मर्यादा इनके हिस्से
बेलगाम है बेटों पर ख़र्चे पर
ममता की मूर्ति बाट जोहती
ममता के अपने हिस्से पर।
अव्वल हैं हर क्षेत्र में
खड़ी हैं अपने पैरों पर
माँ बहन पत्नी बेटी
कोई रूप हो या कोई भूमिका
भारी है नारी हर रिश्ते पर।
मानसिकता बदले समाज अपनी
जीता है आधुनिकता में
पर सोचता पुराने ढर्रे पर
समता की अधिकारी हैं वह
ढलने दे उन्हें अब अपने साँचे पर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर