भाऊराव महंत - बालाघाट (मध्यप्रदेश)
नारी - दोहा छंद - भाऊराव महंत
मंगलवार, मार्च 08, 2022
रोक सको तो रोक लो, नारी की रफ़्तार।
अब पहले जैसी नहीं, वह अबला लाचार॥
जब नारी चुपचाप थी, दिखता था संस्कार।
बदतमीज़ लगने लगी, बोली जिस दिन यार॥
नारी, नारी के लिए, अगर रहेगी मौन।
नारी मन की वेदना, तब समझेगा कौन॥
बच्चे, पति, भाई, पिता, मान सभी को श्रेष्ठ।
महिलाएँ देती रहीं, आहुति नित्य यथेष्ठ॥
आदिकाल से आज तक, करने मटियामेट।
पुरुषों ने नितप्रति किया, नारी का आखेट॥
नारी बचपन पूस-सा, और जवानी-जेठ।
प्रौढ़ा से वृद्धा हुई, ख़ुद के कान उमेठ॥
मुरझाई उस रोज़ से, नारी देह-सरोज।
जिस दिन की विज्ञान ने, गर्भपात की खोज॥
मत समझे अबला मुझे, यह सारा संसार।
अब मैं हर अन्याय से, लड़ने को तैयार॥
कोमल तन लेकर सखे, सहनशक्ति अत्यंत।
नारी आई भूमि पर, हो निर्माण 'महंत'॥
सहनशक्ति को त्यागकर, पार करी दहलीज़।
लोग उसे कहने लगे, भूली अरे! तमीज़॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर