अनिल कुमार - बून्दी (राजस्थान)
चल हँसते है किसी बात पर - कविता - अनिल कुमार
शुक्रवार, मार्च 11, 2022
चल हँसते है किसी बात पर
बेबात पर ख़ुशी मनाते है,
मंज़िल को छोड़-छाड़कर
रस्तों में ही कहीं खो जाते है।
चल हँसते है किसी बात पर
बेबात की बातें बनाते है,
न घर से कहीं जाने का डर
न घर लौट आने की जल्दी,
बेफ़िक्री में ऐसी सीटी बजाते है।
चल हँसते है किसी बात पर
फ़ुर्सत में बैठे बाते उड़ाते है,
जीवन की चिंताओं से दूर
कुछ बेपरवाही में ढूबे
मस्ती में खोकर मौज मनाते है।
चल भागदौड़ को छोड़ यहीं
फिर से बच्चे बन शोर मचाते है,
ज़रूरतों की थैली फेक कहीं
बेमतलब गलियों में दौड़ लगाते है।
चल हँसते है किसी बात पर
फिर से बचपन वाली नादानी ले
बच्चे बनकर मस्ती में खो जाते है,
चल हँसते है किसी बात पर
बेबात पर ख़ुशी मनाते है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर