कवि कुमार प्रिंस रस्तोगी - सहआदतगंज, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
नारी - कविता - कवि कुमार प्रिंस रस्तोगी
सोमवार, मार्च 08, 2021
तुम सूर्य किरण हो बंधन की
जिस ओर तेरा वह चेहरा हो,
मन के गहरे तुम अंधकार में
नयन ज्योति की आशा हो,
बहना, बेटी और बंधनी की,
तुम एक नई परिभाषा हो,
घर के आँगन की क्यारी की
फूलों सी बेटी आशा हो,
तुम सूर्य किरण हो बंधन की
हर बंधन की नई परिभाषा हो।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos