दुःख हमें भी हुआ था - कविता - प्रवीन 'पथिक'
बुधवार, नवंबर 29, 2023
दु:ख हमें भी हुआ था;
जब हमारी साँसें रुकी थी।
दर्द तुम्हें भी होगा;
जब तुम्हारा व्यापार बंद होगा।
भावनाओं का खेल पूर्ण विराम लेगा।
विचारों का गणित फिर चुनौती देगा।
ऑंख मूँदे विश्वास का परदा उठेगा।
घटनाएँ चलचित्र सी,
खींच जाएँगी सबके मानस पर।
दूरियाँ और दूर होंगी।
नज़दीकियाॅं अंतिम साँसे लेंगी।
झूठ का मुखौटा हटेगा,
सच अट्टहास किए व्यंग हँसी हँसेगा।
रिश्तों की बुनियाद,
सच के आधार पर टिकेगी।
झूठ की लकीर,
बिन अवलम्ब मिटेगी।
तब तुम्हें सत्य का साक्षात्कार होगा।
और यही तुम्हारा प्रतिकार होगा।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर