सावन के आँगन में मेघा घिर आए रे - गीत - श्याम सुन्दर अग्रवाल
मंगलवार, अगस्त 22, 2023
सावन के आँगन में मेघा घिर आए रे,
धरती की माँग भर जल किसान गीत गाए रे,
सावन के आँगन में मेघा घिर आए रे।
खेतों में बीज पड़े, दानों ने मुँह खोला,
बागों में फूल खिले, धरती का मन डोला,
दुल्हन सी धरती, आज सजी जाए रे,
सावन के आँगन में मेघा घिर आए रे।
ओढ़ हरी ओढ़नी, धरा उठी झूम झूम,
बादल ने जी भर के, धरती को लिया चूम,
श्यामघन पास देख राधा शर्माए रे,
सावन के आँगन में मेघा घिर आए रे।
बगिया जवान हुई, मोगरा गुलाब फूले,
सखियों संग गाँव की, गोरी झूला झूले,
हौले से बगिया का माली मुस्काए रे,
सावन के आँगन में मेघा घिर आए रे।
प्रेम गीत फूट पड़े, गाँव गली घर से,
तन भीगे, मन भीगे, बदरा ज्यों बरसे,
सावनी फुहार से जियरा भरमाए रे,
सावन के आँगन में मेघा घिर आए रे।
उमड़ घुमड़ मेघों ने, धरती के गाए गीत,
बनी ठनी धरा कहे, आज मेरे आए मीत,
माटी के तन मन की प्यास बुझी जाए रे,
सावन के आँगन में मेघा घिर आए रे।
जल से भरपूर हुए, नदी, ताल, पोखर,
घास उगी हरे हुए, गाँंव के चरोखर,
गौओं के स्तन से दूध बहा जाए रे,
सावन के आँगन में मेघा घिर आए रे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर