जयप्रकाश 'जय बाबू' - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
वह आज भी बच्चा है साहब - कविता - जयप्रकाश 'जय बाबू'
बुधवार, फ़रवरी 02, 2022
वह आज भी बच्चा है,
नन्हा सा मासूम सा,
वही जिसे कहते है लोग,
कोरा सा काग़ज़ सा।
मिला मुझे भगवान को,
साँचे में ढालते हुए,
नन्हें हाथों से बनी आकृतियों
में रंग भरते हुए
ख़ुद की उदर की आग में
जलकर उसने कभी,
हाथ पसारना नहीं सीखा
किसी चौराहे पर,
या फिर दुनियाँ के बाज़ार में,
बल्कि क़िस्मत की लकीरों में
फ़क़ीरी लिखने वाले रब को ही
उसने बनाने और बेचने का,
फिर उससे अपनी क़िस्मत
लिखने का अनूठा फैसला लिया।।
पर वह आज भी बच्चा है,
नन्हा सा मासूम सा,
वही जिसे कहते है लोग,
कोरा सा काग़ज़ सा।
पढाई में मन लगा नहीं,
पिता जब से बीमार हुए,
महाजन का ताना भारी
सुनने अब दुश्वार हुए,
जाने लगा कारखाने में पड़े
बंडलों की गाँठ सुलझाने
नहीं नहीं! साहब
शायद जीवन की
दुश्वारियों को सुलझाने
इसी आस में कि
कहीं खुल जाएँ कोई गाँठ,
जिसे सुलझाने में ही,
खप गई बाप की जवानी,
माँ भी किलकारियाँ सुनने से
पहले ही चली गई।
अब महाजन का जमा
कम करने को
यह अकेला निकल पड़ा है
स्कूल के शोरगुल से दूर
छोड़कर बस्ते का बोझ,
अब उठाने लगा है
ज़िम्मेदारियों बोझ...
जिसमें अब सिर्फ़ कारखाना है
रोटियाँ हैं, दवाईयाँ हैं...
पर वह आज भी बच्चा है,
नन्हा सा मासूम सा,
वही जिसे कहते है लोग,
कोरा सा काग़ज़ सा।
कहते हो कि बच्चा ही
भविष्य है किसी देश का
वही है निर्माता समाज का,
गाँव शहर और परिवेश का,
फिर कैसी तस्वीर
आज बना रहे हो "जय"
आने वाले कल की।
क्यों समाज नहीं सोचता
मुरझाते उपवन की
स्कूलों से बाहर होते
बेकल बेदम बचपन की
जब हम बच्चों को गढ़ने के बजाए
उनसे उनकी रोटी के बदले
अपनी तिजोरियों और इमारतों को
बनाने में लगे रहेंगे।
आने वाला कल को
क्या जवाब देंगे?
कैसे कहेंगे कि
वह आज भी बच्चा है साहब
नन्हा सा मासूम सा,
वही जिसे कहते है लोग,
कोरा सा काग़ज़ सा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर