स्मृति चौधरी - सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
प्रकृति का संदेश - कविता - स्मृति चौधरी
गुरुवार, मार्च 11, 2021
यह काली-घनी, घनघोर, स्याह रात,
इस रात की अब कोई सुबह ना हो...
जैसे साफ़-साफ़ बहुत कुछ दिखाना चाहता हो- अँधेरा,
जैसे चीख चीख कर बहुत कुछ कहना चाहता हो- सन्नाटा,
जैसे गलत और सही की कसौटी पर आज कसता हो- अतीत,
जैसे अंतर्द्वंद हो जीतने और ख़ुद से ही हारने का- भविष्य/भोर,
जैसे बन गई हो काली स्याह रात- नियती।
किसी को हक़ नहीं है,
प्रकृति हो या ज़िंदगी इसमें दख़ल का...
अब जो मेरा है, वह पूरा मेरा है,
चाहे अँधेरा ही क्यों ना हो...
लगता है शायद,
इस रात की अब कोई सुबह ना हो,
लेकिन...
महासमर में ये चीत्कार कैसी- ये कौन हारा?
अँधियारे से धवल चाँदनी
विस्फोटक होने को आतुर है,
जैसे मानो,
मानो निगल जाना चाहती है,
अँधेरे को,
ओर बिखरने को व्याकुल है,
धरा के असीम, अंतिम कोनों तक,
मानो परिसीमन के बंधनों को तोड़,
छा जाना चाहती है धुएँ की तरह,
भर देना चाहती है उन रिक्त स्थानों को,
जिनका वजूद अँधेरा है,
और अँधेरा भी तो,
पौ की किरणों की आहट पाकर,
ओर गहरा हो जाता है।
जैसे ही अंत होता है प्राकृतिक द्वन्द का,
महक उठती है धरा,
भौर की पहली किरणों से,
भौर से पहले अँधेरे को छाना ही होता है,
हो भी क्यों ना,
पतन से पहले की पराकाष्ठा होती ही ऐसी है।
है ना,
दोनों ही प्राकृतिक कालचक्र की कलाएँ हैं।।
कभी कठोर तिमिर,
कभी सुनहरा प्रकाश।
जैसे सुख-दुःख पूरक हैं एकदूसरे के,
ऐसे ही उजियारा और चाँदनी भी।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर