छोड़ भतैरा जाएगी - गीत - महेश कुमार हरियाणवी
सोमवार, जून 19, 2023
तोते की देख के चोंच,
उठने लगा संकोच।
कितना ही खा पाएगी?
छोड़ भतैरा जाएगी॥
सौंप बाग़ की डोर उसे,
कोस रहा था और किसे।
मैं ख़ुद, ख़ुद से अंधा था,
दुश्मन मेरा राचिंदा था।
अब जो औझल नैन रहे,
बगिया तक ना पाएगी।
छोड़ भतैरा जाएगी॥
पत्ते-पत्ते में बहार है,
नाकों पे चौकीदार है।
फिर भी चोर चुराता है,
किसको हिस्सा जाता है?
खपरा जंसद बीच टिका,
टंकी तक खो जाएगी।
छोड़ भतैरा जाएगी॥
शिक्षा क्यों बेज़ार भला
रेंग-रेंग औज़ार चला।
काग़ज़ ने न्याय बनाई
जन उसकी सुनों दुहाई।
नत्थी को बत्ती खलगी,
तुमको कहाँ बचाएगी।
छोड़ भतैरा जाएगी॥
अंधी बन दुनिया दौड़ी,
काली-सी रात निगोड़ी।
मिलकर उतरे दंगल में,
उँगली के इस चंगल में।
दौड़ अभी जो दूर हुई
आस-पास ना आएगी।
छोड़ भतैरा जाएगी॥
भाई छोड़ भतैरा जाएगी॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर