प्रियतम - कविता - अवनीत कौर 'दीपाली'

प्रियतम तेरे नाम की
लिखी मैंने इक चिट्ठी
कुछ शिकायतें इस चिट्ठी में
कुछ बातें खट्टी-मीठी
प्रियतम संग नाता ऐसा प्यारा
वो मझधार मैं उसकी धारा
मदमस्त मैं नदी सी, 
प्रियतम मेरा है किनारा
रिश्ता मेरा प्रियतम के संग
तीखा-मीठा प्यारा-न्यारा
प्रियतम तुम क्यों मुझे सताते
कभी मिलन,
कभी विरहा आग लगाते! 
कृष्ण बन क्यों गोपियों संग, 
प्रियतम रास रचाते हैं
राधा तो कृष्ण की ही रहेगी
यही सोच-सोच इतराते हो
मुस्कुरा दे अगर,
राधा किसी और के लिए
फिर क्यों आँख दिखाते हो! 
प्रियतम मैं हूँ तेरी वफ़ा
फिर तुम क्यों, 
बेवफ़ा कहलाते हो
रिश्तो की पकड़ हम डोर
मैं इसे छोर, 
तुम उस छोर! 


साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos