आईना - कविता - आलोक गोयल

आईना - कविता - आलोक गोयल | Hindi Kavita - Aaina - Alok Goyal. Hindi Poem on Mirror. आईना पर कविता
ख़ुद से मिलने का मन हो
बस मेरे सामने आ जाना
मैं आईना हूँ तेरा
तुझे तुझसे ही मिलाऊँगा
कोई परेशानी हो
सही राह ना मिले तो
बस सामने आ जाना
सही राह भी दिखाऊँगा
ग़ुरूर दिमाग़ पे चढ़ने लगे
झूठ का पर्दा आँखों पे पड़ने लगे
तो बस सामने आ जाना
औक़ात सच-सच बताऊँगा।

आलोक गोयल - ग़ाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos