डॉ॰ सिराज - बिदर (कर्नाटक)
तापमान - कविता - डॉ॰ सिराज
रविवार, जून 09, 2024
धरती जल रही है,
गर्मी हदें पार कर रही हैं।
मनुष्य ख़ुद को बचाने के उपाय तो ढूँढ़ लिया है,
लेकिन प्रकृति को बचाने का विचार विलुप्त है।
कब तक AC वाले कमरे में क़ैद कर लेंगे?
आख़िर बाहर तो निकलना ही होगा।
कैसे ओढ़ पाएँगे अंगारों भरी चादर?
पता हैं न?
50 डिग्री तापमान होने पर AC बंद हो जाएगा
52 डिग्री में चिड़िया मर जाएगी
और
55 डिग्री तापमान में इंसान का ख़ून उबल जाएगा,
इंसान मर जाएगा।
इस क़हर से जीवन को बचाना है तो
बचाना होगा हसदेव जैसे कई जंगलों को
पूँजीपतियों से।
साथ देना होगा प्रकृति की रक्षा में संघर्षरतों का
बनाने होंगे सख़्त नियम और क़ानून
जंगल बेचने और काटने वालों के ख़िलाफ़।
लेना होगा सही संकल्प
पर्यावरण की रक्षा का।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर