नृपेंद्र शर्मा 'सागर' - मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)
ख़ुशियाँ बाँटते चलो - कविता - नृपेंद्र शर्मा 'सागर'
शुक्रवार, जून 21, 2024
ग़म तो सभी देते हैं,
तुम ख़ुशियाँ बाँटते चलो।
जिन्हें सबने दुत्कारा हो,
तुम उन्हें पुचकारते चलो।
जो बंचित हैं जो शोषित हैं,
तुम उन्हें अपनाते चलो,
तुम ख़ुशियाँ बाँटते चलो।
तुम मानव हो,
भावनाओं को प्रसारते चलो।
समझो जीवों के दुःख दर्द,
सम्भव हो तो निवारते चलो।
जो उदास हैं रो रहे हैं अंतर्मन में,
तुम उन्हें दुलारते चलो,
तुम ख़ुशियाँ बाँटते चलो।
कर्तव्य पथ चुन लो अपना,
देखो मानवता का ही सपना।
निज भविष्य सँवारते चलो,
बुराईयों को सँहारते चलो।
दया और मुस्कान भरो मन में,
तुम ख़ुशियाँ बाँटते चलो।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर