शिवानी कार्की - नई दिल्ली
जाति, जाती नहीं - कविता - शिवानी कार्की
मंगलवार, दिसंबर 05, 2023
माँ,
आपने मुझे बचपन से सिखाया था...
कि पानी देवता हैं
सबका साँझा है
और तुम तो शुक्र करो
कि तुम इंसान हो...
इतना बड़ा लोकतंत्र है
और नागरिक-ए-हिंदुस्तान हो।
पर माँ,
उन्होंने तो मुझे बहुत मारा
नहीं शुक्र मनाने पर नहीं...
पानी पीने पर...
हाँ माँ! पानी ही तो पिया था मैंने...
शायद मटके से,
हाँ, अपने से ऊँची जाति वाले शिक्षक के मटके से,
लेकिन मुझे क्या पता था माँ?
कि
कि वो मुझे मार देंगे...
और फिर मेरी अस्मिता की मिसाल देंगे
कि फिर न पीना पानी उनके मटके से...
माँ! मैंने तुम्हे छोड़ा,
प्यारा राजस्थान छोड़ा...
और जान से प्यारा
हिंदुस्तान छोड़ा...
हाँ माँ, शायद पानी बहुत क़ीमती है।
है ना… या जाति?
अच्छा आपने बचपन में एक कहानी सुनाई थी...
बचपन में?
अरे! मैं तो बचपन में ही मारा गया।
खैर छोड़ो... सुनाई थी ये सुनो
हाँ तो माँ आपने सुनाई थी कि–
एक कौआ प्यासा था,
कंकड़ डाले मटके में...
ठंडा पानी पीता था।
माँ! वो कौआ ऊँची जाति का था या नीची जाति का?
ज़रूर ऊँचे जाति वालो का होगा।
तभी तो जी भी पाया और पी भी पाया...
वरना मेरी तरह होता तो मारा जाता।
अच्छा माँ! एक बात बताना कि आख़िर–
क्यों ये बात सबको समझ आती नहीं?
कि जाति मात्र जाति ही तो है...
फिर भी क्यों समाज से जाती नहीं?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर