मुकेश वैष्णव - देवास (मध्यप्रदेश)
प्रेम - कविता - मुकेश वैष्णव
शुक्रवार, जुलाई 07, 2023
प्रेम में आश्वाशन मरणासन सी स्तिथि है,
मेरी तरह न जाने कितनों की आपबीति है।
आँखें मूँद के हर बार हिमाक़त कर लेना,
समाज में बाल विवाह के जैसी कुरीति है।
अरमानों के सैकड़ो सिपाही ख़ुद गवाएँ हमने,
तब कहीं जाकर मोहब्बत की जंग जीती है।
अपनों को खोकर एक किसी को पा लेना,
ये ऐसा तप है इसमें जाने कितनी आहुति है।
अहसास का कवि रंज के दलदल में धँस गया,
क़लम भी जोंक बनके उसी का लहू पीती है।
कितना कठिन है निश्छल प्रेम को हर लेना,
प्रेम ने जने वियोग शोक विरह ये कैसी प्रसुति है।
अंतिम श्वाश लेता प्रेम-दीप तमस में लुप्त हुवा,
सुबह प्रेम छल की हल्दी होनी शाम रस्म अंगूठी है।
तुम भी इस प्रेम पश्चयाताप का गीत गा लेना,
संयोगवश आज उसी अनंत प्रेम की पुण्यतिथि है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर