सौरभ तिवारी 'सरस्' - करैरा, शिवपुरी (मध्यप्रदेश)
विजय कामना - कविता - सौरभ तिवारी 'सरस्'
गुरुवार, सितंबर 29, 2022
स्वाँस है बाक़ी अभी,
विश्वास है बाक़ी अभी।
हरगिज़ विजय की कामना
दिल से निकालूँगा नहीं,
मैं हार मानूँगा नहीं।
मैं हार मानूँगा नहीं॥
स्वाँस है तो आस है,
आस में विश्वास है।
विश्वास ही तो जीत है,
जीत ही में गीत है।
विचलित करे जो लक्ष्य से,
वह स्वर निकालूँगा नहीं।
मैं हार मानूँगा नहीं॥
काली घटाएँ घोर हों,
या बिजलियों के शोर हों,
मूसल भयावह धार हो,
बहतीं नदीं अपार हों,
हो राह में मजधार भी,
हरगिज़ निहारूँगा नहीं।
मैं हार मानूँगा नहीं॥
हो मृत्यु से भी सामना,
पाऊँ न मैं शुभकामना।
रख आसरा जगदीश पर,
अरि-असि रखी हो शीश पर,
कट जाए सिर हरगिज़ मगर
हथियार डालूँगा नहीं।
मैं हार मानूँगा नहीं॥
बाजू अभी तक शेष हैं,
कुछ भी नहीं अशेष हैं।
है हौसला मन में अभी,
तो दाँव इक फिर से सही।
रण मैं विजय का ईश से
वरदान माँगूँगा नहीं।
मैं हार मानूँगा नहीं॥
हो समर जीवन अगर,
विपरीत है सबकुछ मगर।
हों गीध की परछाइयाँ,
चुभती हुई रुसवाईयाँ,
अंतिम समय तक जीत को,
दिल से बिसारूँगा नहीं।
मैं हार मानूँगा नहीं॥
ना याचना ना स्मरण,
रण है वरण तो सिर्फ़ रण।
या तेरी जय या मेरी जय,
इस बात का किसको है भय?
बिन जीत के अब स्वर्ग तो
हरगिज़ सिधारूँगा नहीं।
मैं हार मानूँगा नहीं।
मैं हार मानूँगा नहीं॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर