हनुमान प्रसाद वैष्णव 'अनाड़ी' - सवाई माधोपुर (राजस्थान)
पशुओं से भी कर प्यार तू - कविता - हनुमान प्रसाद वैष्णव 'अनाड़ी'
शुक्रवार, सितंबर 02, 2022
है अगर ज़िंदा मनुजता तो सहज स्वीकार तू।
इन्सानों से ही नहीं पशुओं से भी कर प्यार तू॥
पूछते है आज तुझसे खेत और खलिहान यह।
पूछती पगडण्डिया, चौराहे, घर शमशान यह॥
मीत से क्यों प्रीत तोड़ी क्यों बना तलवार तू।
इन्सानों से ही नहीं पशुओं से भी कर प्यार तू॥
पूछते शशि, भानू, सरिता, सर समन्दर पूछता।
सृष्टि का कण-कण यह पूछे क्यूँ करी यह क्रूरता॥
स्वार्थ हित इन मूक जीवों का न कर संहार तू।
इन्सानों से ही नहीं पशुओं से भी कर प्यार तू॥
कृष्ण की भूमी पे क्यूँ गायों पे अत्याचार है।
शम्भू के बैलों का बूचड़ख़ानों में संहार है॥
देवी के बाघों पे अब तो मत उठा हथियार तू।
इन्सानों से ही नहीं पशुओं से भी कर प्यार तू॥
राम केशव का यह भारत गुरु नानक का जहाँ।
बुद्ध, गौत्तम, बापू, ऋषि मुनियों का संदेशा यहाँ॥
अहिंसा के सदुपदेशों का तो कर सत्कार तू।
इन्सानों से ही नहीं पशुओं से भी कर प्यार तू॥
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर