गुरु - कविता - गोकुल कोठारी

सोचो, उसके बिना कैसी होती धरा,
अज्ञान की एक गहन कंदरा।
मैं भटकता इस तिमिर में कहाँ,
जो बनकर उजाला वो आता नहीं,
मैं खो जाता इन अँधेरों में कहीं,
जो पथ में वो दीपक जलाता नहीं।
मैं लिखा वो जो उसने दिया,
ये क़लम उसकी ही आवाज़ है,
उसके बिना बेसुरी ज़िंदगी,
वो संगम सुरों का है, वो साज है।

गोकुल कोठारी - पिथौरागढ़ (उत्तराखंड)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos