गणपत लाल उदय - अजमेर (राजस्थान)
संयुक्त परिवार हमारा - कविता - गणपत लाल उदय
शनिवार, मई 21, 2022
बच्चों-जवानों बुज़ुर्गों से भरा है आँगन सारा,
संस्कारो से जुड़ी हमारी जिसमें विचारधारा।
तुलसी पूजन की हमारी यह पुरानी परम्परा,
ऐसा है ख़ुशियों-भरा संयुक्त परिवार हमारा।।
करतें है आदर-सत्कार एवं अतिथि की सेवा,
दूध दही पिलाकर इनको करवातें है कलेवा।
दादा और दादी का घर में रहता सदैव पहरा,
जिनकें आशीर्वाद से मिलता सभी को मेवा।।
चारों और है रौनक गूँजें बच्चें की किलकारी,
सुख दुःख में रहतें है संग चाचू चाची हमारी।
सिखते है कई अनुभव और मिलतें सुविचार,
परिवार से ख़ुशी मिलती व ताकत ढेर सारी।।
सुख का अनुभव होता हमें एक साथ रहकर,
त्याग प्रेम करुणा ममता है सभी में जमकर।
ऐसे रिश्तों का समूह है हमारा प्यारा परिवार,
समाधान भी ढूँढ़ लेते परेशानी का मिलकर।।
जिसमें प्रेम का भरा भंडार ऐसा यह परिवार,
एक साथ पूरा-परिवार बैठकर लेता आहार।
ख़ुशी के दीप जलाते एवं सजाते घर के द्वार,
होली व दीपावली चाहें हो कोई भी त्यौहार।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर