राघवेन्द्र सिंह - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
प्रकृति का सुकुमार कवि : सुमित्रानंदन पंत - कविता - राघवेंद्र सिंह
शुक्रवार, मई 20, 2022
जयति जय हे! हिमालय पुत्र,
बन मकरंद तुम निकले।
हरित आँचल हिमानी से,
बनकर छंद तुम निकले।
प्रकृति के अंक तुम खेले,
नदी झरनों ने की कल-कल।
चीड़ और देवदारू ने,
झुलाए झूले नित पल-पल।
तुम्हारा गौर वर्ण मुखरित,
लिए तुम केश लहराते।
तुम्हारे हाथ थे कोमल,
लिए अधरों को मुस्काते।
भ्रमर, गुंजन, लताएँ, पुष्प
सारे काव्य के गहने।
कलम प्रकृति को ही लिखने,
लगी है वह सदा बहने।
भूल जीवन परिस्थिति को,
किया है नित सृजन नव ही।
धैर्य को रख पराभव दूर,
किया स्थिर है निज रव ही।
किया प्रकृति का ही वर्णन,
प्रकृति संगीत ही गाया।
काव्य के इस जगत में नाम,
प्रकृति सुकुमार कवि पाया।
धरा पर जब विचरने को,
कला और बूढ़ा चाँद आएगा।
प्रकृति कण-कण सदा ही वह
कवि शिरोमणि पंत पाएगा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर