अनिल भूषण मिश्र - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
सरस्वती वन्दना - कविता - अनिल भूषण मिश्र
शनिवार, फ़रवरी 05, 2022
हे ज्ञानदायिनी बुद्धिदायिनी माँ सरस्वती
तुम हो कितनी महान,
नहीं कोई कर सकता इसका बखान।
त्रिभुवन तुम्हारी आभा से है चमक रहा,
तुम्हारा दिव्य ज्ञान सदियों से धरती पर बरस रहा।
जिस पर होती कृपा तुम्हारी, महान बन जाता है,
आने वाला काल भी उसका गुण गाता है।
जिस गीता ज्ञान ने कृष्ण को महान किया,
वह भी तो तुमने ही प्रदान किया।
अर्जुन की धनुर्विद्या, सूर तुलसी काली का ज्ञान,
वाल्मीकि व्यास को किसने बनाया महान।
वेदों का सृजन हो या रोग का निदान,
साहित्य संगीत हो या कला विज्ञान,
सब है आपका ही भूषण वरदान।
है रत्नगर्भा वसुन्धरा असंख्य रत्नों की खान,
पर विद्या रत्न से बढ़कर कौन महान।
हे हंसवाहिनी वीणा धारिणी माँ सरस्वती!
तुम हो कितनी महान,
नहीं कोई कर सकता इसका बखान।
तुमको है भूषण का कोटि प्रणाम!
तेरी शोभा नयनाभिराम।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर