नागेन्द्र नाथ गुप्ता - मुंबई (महाराष्ट्र)
बनता वो सिकंदर - दोहा छंद - नागेन्द्र नाथ गुप्ता
शुक्रवार, अक्तूबर 15, 2021
मिलता है हर्गिज़ नहीं, फ़ुर्सत का कुछ वक़्त।
पूजा समझें कार्य को, न समय गंवाए व्यर्थ।।
करते हैं चिंता बहुत, सिर पे बोझ अनेक।
परहित पर उपकार के, करें काम कुछ नेक।।
रोना धोना काम का, मिले नहीं आराम।
कामों से पीछे हटे, होगा काम तमाम।।
घर बाहर फ़ुर्सत नहीं, दफ़्तर में ना चैन।
फ़ुर्सत पाने के लिए, मन रहता बेचैन।।
थोड़ी सी फ़ुर्सत मिली, आया लॉकडाउन।
काम घरेलू थे बहुत, सेहत हुई ब्राउन।।
आपाधापी थी बहुत, दिन यूँ जाते बीत।
काल करें सो आज कर, हटी पुरानी रीति।।
जब फ़ुर्सत के पल मिले, हम बनाएँ सुंदर।
जो वक़्त की क़दर करें, बनता वो सिकंदर।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर