अशोक बाबू माहौर - मुरैना (मध्यप्रदेश)
बूँदें बारिश की - कविता - अशोक बाबू माहौर
शनिवार, अगस्त 28, 2021
बूँदें बारिश की नन्हीं गोलमटोल
चंचल सी
गिरती पत्तियों पर
जैसे जगा रही हो
थपथपाती सोए पेड़ को
और ख़ुद लुढ़ककर
ज़मीन पर पसर जाती
यूँ हीं देखते देखते
बेजान सी
थकी हारी।
प्रफुल्लित हरित घास
देखती तमाशा
पर कुछ कहना चाहती
बूँदों से,
सुनाना चाहती गाथा
जीवन की
आज की
कल की
ज़माने की
किंतु कहाँ?
किसको?
बूँदें स्वत: ही गायब हो जाती
बिना कुछ सुनें।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर