रूचिका राय - सिवान (बिहार)
प्रार्थना - कविता - रूचिका राय
शनिवार, जुलाई 10, 2021
हे प्रभु सुन लो इतनी विनय हमारी,
रोग बीमारी से मुक्त हो दुनिया सारी,
छल दम्भ द्वेष मन में नही कभी हो,
तेरे कृपा से पार करूँ मैं बाधा सारी।
गिरते हुए को सदा मैं संभाल सकूँ,
बिगड़ी सारी मैं ख़ुद ही सँवार सकूँ,
न टूटे कभी भी हौसला मेरे मन का,
हर मुश्किल का हल मैं निकाल सकूँ।
हे प्रभु मेरे विश्वास को सदा तुम बचाना,
मेरे मन के आस को राह तुम दिखाना,
चेहरे की मुस्कान धूमिल न हो सके,
मेरे मन के काश को तुम ज़रूर मिटाना।
तेरे नाम के सुमिरन से सुकून मैं पाऊँ,
तेरे छवि को हिय में मैं सदा ही बसाऊँ,
पथ विमुख अगर मैं होऊँ राह तुम दिखाना,
तेरे चरण रज की धूल को माथे से लगाऊँ।
हे प्रभु सुन लो बस इतनी विनय हमारी,
संशय न रहे मन में कृपा रहे तुम्हारी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर