संदीप कुमार - नैनीताल (उत्तराखंड)
मेरे साथ जी लो - कविता - संदीप कुमार
गुरुवार, जून 24, 2021
एक दिन, बस एक दिन ज़िंदगी का, तुम मेरे साथ जी लो।
उस दिन सुबह से शाम तक तुम मेरे साथ रहना,
जैसे बहता पानी नदियों संग, तुम मेरे साथ बहना।
जो भी हों ख़्वाब, जो भी हों शिकायतें तुमको,
उस दिन अपने दिल की मुझ से हर बात कहना।
एक दिन, बस एक दिन...
उस दिन एक ही कप में चाय मेरे साथ पी लेना,
सब भूल कर उस दिन ज़िंदगी मेरे साथ जी लेना।
ख़्वाब जो भी टूटे हों कभी, ज़िंदगी में तुम्हारी,
मोहब्ब्त के सुई तागे से, एक बार फिर से सी लेना।
एक दिन, बस एक दिन...
उस एक दिन तुमको अपने हाथों से खिलाना है मुझे,
फ़िक्र करता हूँ तुम्हारी बहुत, बस ये दिखाना है मुझे।
कितने ख़ूबसूरत, हसीन ख़्वाब देखता हूँ मैं तुम संग,
तुम बिन हूँ मैं बहुत अकेला, बस यही बताना है मुझे।
एक दिन, बस एक दिन...
उस दिन सामने बैठ कर, मैं बस तुम्हारा दीदार करूँगा,
चुप बैठ कर नज़रों से ही, मैं इश्क़ का इज़हार करूँगा।
तुम समझ पाई, मेरी नज़रों की बातों को तो ठीक है,
वरना फिर पूरी ज़िंदगी, मैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगा।
एक दिन, बस एक दिन...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर