सुधीर श्रीवास्तव - बड़गाँव, गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
भावनाएँ बारिश की - कविता - सुधीर श्रीवास्तव
मंगलवार, जून 15, 2021
ये भी अजीब सी पहली है
कि बारिश की भावनाओं को तो
पढ़ लेना बहुत मुश्किल नहीं
समझ में भी आ जाता है,
पढ़कर समझ में भी आता है।
परंतु भावनाओं की बारिश
कब, कहाँ कैसे और
कितनी हो जाए,
कोई अनुमान ही नहीं।
हमारी ही भावनाएँ
कब, कहाँ, कैसे और कितनी
कम या ज़्यादा बरस जाएँगी
हमें ख़ुद ही अहसास तक नहीं।
भावनाओं की बारिश के
रंग ढ़ग भी निराले हैं,
अपने, पराए हों या दोस्त दुश्मन,
जाने पहचाने हों या अंजाने, अनदेखे,
जल, जंगल, ज़मीन, प्रकृति,
पहाड़, पठार या रेगिस्तान,
धरती, आकाश या हो ब्रह्माण्ड,
पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, कीट-पतंगे,
झील, झरने, तालाब, नदी नाले,
या फैला हुआ विशाल समुद्र,
सबकी अपनी अपनी भावनाएँ हैं
और सबके भावनाओं की
होती है बारिश भी।
इंसानी भावनाएँ होती सबसे जुदा,
इन्हें और इनकी भावनाओं को
न पढ़ सका, इंसान तो क्या
शायद ख़ुदा भी।
भावनाएँ और उसकी बारिश की
लीला है ही बड़ी अजीब सी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर