अभिनव मिश्र "अदम्य" - शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)
निराशा - गीत - अभिनव मिश्र "अदम्य"
मंगलवार, जून 15, 2021
ज़िंदगी के आज ऐसे मोड़ पर आकर खड़े हैं,
देख कर हालात उर उद्गार मेरे रो पड़े हैं।
मन व्यथित है आज मेरा,
तन थका लाचार है।
दीप आशा का बुझा है,
हर तरफ़ अँधियार है।
है समय प्रतिकूल अपना,
पंथ कंटक से भरे हैं।
चैन अब मिलता नही हम,
घोर विपदा में घिरे हैं।
चल रहा प्यासा पथिक यह दूर पानी के घड़े हैं।।
कर रहे संघर्ष प्रतिदिन,
बस निराशा हाथ लगती।
है तमस में ज़िंदगी यह,
आस की किरणें न दिखती।
दर-ब-दर मिलती हैं ठोकर,
टूटते हैं आज सपने।
देख व्याकुलता हमारी,
हस रहे हैं आज अपने।
अश्रु मेरे बह रहे हैं घाव अंतस में बड़े हैं।।
लग रहे मधुमास पतझड़,
सूखती कोमल लताएँ।
ज़िंदगी के कर्मपथ पर,
मिल रहीं नित विफलताएँ।
शांत हूँ एकांत में बस,
सोचता कब भोर होगी।
कब समय अनुकूल होगा,
हर ख़ुशी इस ओर होगी।
हैं अधर चुप-चाप मेरे भेद कुछ उर में गड़े हैं।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर