डॉ॰ रेखा मंडलोई 'गंगा' - इन्दौर (मध्य प्रदेश)
जन्माष्टमी - कविता - डॉ॰ रेखा मण्डलोई 'गंगा'
गुरुवार, सितंबर 07, 2023
भादो मास अष्टमी का दिन आया,
पुष्प मालाओं से घर द्वार सजाया।
जन्मदिवस मेरे कान्हा का आया,
सबके मन में उमंग भर लाया।
माखन चोर बनकर जो आया,
उसे मिश्री माखन का भोग लगाया,
बाँसुरी की धुन ने सबका मन हर्षाया,
निश्चल प्रेम का जिसने पाठ पढ़ाया,
ऐसे मनमोहन का आज जन्मदिन आया।
मथुरा में अलौकिक आनंद छाया।
देवकी वासुदेव का लाल आया,
यशोदा के आँगन में ख़ुशियाँ लाया।
क्रूर कंस का काम तमाम करने आया,
युग प्रवर्तक बन उद्धारक आया।
अर्जुन का सारथी, मार्गदर्शक आया,
अधर्म पर धर्म की विजय ले आया।
गीता के ज्ञान की गंगा को बहाया,
कर्म की प्रधानता का पाठ पढ़ाया।
चारों ओर मस्ती का आलम छाया,
जन्माष्टमी उत्सव का दिन आया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर