सुधीरा - गुरुग्राम (हरियाणा)
ये बगिया धोखा खा बैठी - गीत - सुधीर सिंह 'सुधीरा'
बुधवार, जून 07, 2023
शाख़-शाख़ पे उल्लू बैठा,
जड़ को दीमक खा बैठी।
माली निकला बेपरवाह,
ये बगिया धोखा खा बैठी।
खिला हुआ गुलशन था देखो अब ये उल्लिस्तान बना,
कोयल सारी, चुप बैठीं, अब उल्लू का दरबार सजा।
गठबंधन में कुछ कौवे भी बगिया में तैनात हुए,
कुछ गिद्धों को साथ लिया, कैसे ना ख़ुराफ़ात हुए?
कोयल, चिड़िया, गौरया ये बगिया सभी उड़ा बैठी।
माली निकला बेपरवाह,
ये बगिया धोखा खा बैठी।
शाख़-शाख़ पे...
गिद्ध बाज़ और उल्लू, कौवे, मनमानी पे उतर गए,
सावन में भी पतझड़ है, शाख़ों के पत्ते बिखर गए।
भोली भाली ये बगिया अपनी क़िस्मत पे रोती है,
जो थे कर्कश, नोंचने वाले, उनके दिन अब सँवर गए।
सारे दरिंदे मौज उड़ाएँ, बगिया अब तन्हा बैठी।
माली निकला बेपरवाह,
ये बगिया धोखा खा बैठी।
शाख़-शाख़ पे...
हरा भरा ये बाग़ था इसमें कोयल नग़मे गाती थीं,
सावन के आ जाने पर चिड़िया आवाज़ लगाती थीं।
एक थी मैना जो कलरव कर प्रेम की पींग चढ़ाती थी,
इक गौरैया कूद-कूद के फूले नहीं समाती थी।
जबसे उल्लू तंत्र बना, बगिया ही नूर गँवा बैठी।
माली निकला बेपरवाह,
ये बगिया धोखा खा बैठी।
शाख़-शाख़ पे...
गर माली हो समझदार, बगिया में बहारें आ जाएँ,
गर माली उल्लू जैसा, बगिया को कौन बच्चा पाएँ?
'सुधीरा' के इस गीत में बगिया अपने दर्द बता बैठी।
माली निकला बेपरवाह,
ये बगिया धोखा खा बैठी।
शाख़-शाख़ पे...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर