कोमल बैनिवाल 'साहित्या' - हिसार (हरियाणा)
क़ैदी - कविता - कोमल बैनिवाल 'साहित्या'
बुधवार, मई 31, 2023
मैं वो क़ैदी हूँ,
जिसने सलाख़ें नहीं देखी।
मैं वो पापी हूँ,
जिसने पाप नहीं किया।
मैं वो आसमाँ हूँ,
जो ज़मीं पर बसता हूँ।
मैं वो आँसू हूँ,
जिसने आँखें नहीं देखी।
मैं वो क़ैदी हूँ,
जिसने सलाख़ें नहीं देखी।
मैं वो सच्चाई हूँ,
जो सच ना बोल पाई।
मैं वो गवाही हूँ,
जो चैन से झूठ ना बोल पाई।
मैं वो फ़रिश्ता हूँ,
जो कभी बन ना पाया।
मैं वो सफ़र हूँ,
जो कभी थम ना पाया।
मैं वो नदी हूँ,
जो किसी ने बहते नहीं देखी।
मैं वो क़ैदी हूँ,
जिसने सलाख़ें नहीं देखी।
मैं वो सूरज हूँ,
जो कभी ढल ना पाया।
मैं वो चंदा हूँ,
जो कभी निकल ना पाया।
मैं वो तप हूँ,
जो कभी जल न सका।
मैं वो शीत हूँ,
जो कभी जम न सका।
मैं वो छाया हूँ,
जो कोई पा न सका।
मैं वो ज़िंदगी हूँ,
जिसने यादें नहीं देखी।
मैं वो क़ैदी हूँ,
जिसने सलाख़ें नहीं देखी।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर