रूशदा नाज़ - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
मज़दूर की दशा - कविता - रूशदा नाज़
बुधवार, मई 31, 2023
एक पहर, गर्मियों के दिन
तमतमाते धूप में दूर एक मज़दूर को भवन बनाते देखा,
झूलसती लू में न कोई छाया रंग-बिरंगी पगड़ी को देखा,
ढुलकते सीकर में भी एक मुस्कराता चेहरा देखा,
काम में लीन बच्चों के कुछ सपने और उम्मीदें उभरते देखा,
शाम के पहर,
चाय की दो घूँट में थकान को उतरते देखा,
मेहनत के कुछ पैसे पाकर चेहरे पर मुस्कराहट देखा,
ऊँचे भवन से सारी रंग बिरंगी की दुनिया को देखता,
लेकिन, न जाने क्यूँ ख़ुद को बेबस पाते देखा,
मैंने इस ज़िंदगी में कुछ का इतिहास बनते देखा, कुछ का जीवन ढहते देखा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर