डॉ॰ रवि भूषण सिन्हा - राँची (झारखंड)
बाबा बैद्यनाथ धाम - गीत - डॉ॰ रवि भूषण सिन्हा
बुधवार, मई 03, 2023
ज्योतिर्लिंगों में है, एक लिंग,
है वो बाबा बैद्यनाथ धाम।
बाबा बैद्यनाथ धाम 2
मनोकामना लिंगों में है, एक लिंग,
है वो बाबा बैद्यनाथ धाम।
बाबा बैद्यनाथ धाम 2
बाबा भोलेनाथ हैं बड़े दयालु,
दिल खोलकर देते वरदान।
रावण अजेय होने की माँग ली थी वरदान,
शिवलिंग लिए चला था लंका को बनाने धाम।
भगवान विष्णु की कृपा से शिवलिंग,
स्थापित हो बन गया बाबा बैद्यनाथ धाम।
बाबा बैद्यनाथ धाम 2
ज्योतिर्लिंगों में है, एक लिंग,
है वो बाबा बैद्यनाथ धाम...
देव और देवी की शक्ति मिलन से,
बनी यह चिता भूमि पावन धाम।
महादेव और सती की कृपा से,
ललाट पर लगती भस्मों का प्रसाद।
भक्तगण तेरे धाम में आते कहते,
धन्य हुए हे बाबा बैद्यनाथ धाम।
बाबा बैद्यनाथ धाम 2
ज्योतिर्लिंगों में है, एक लिंग,
है वो बाबा बैद्यनाथ धाम...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर