रेणु अग्रवाल - बरपाली, बरगढ़ (उड़ीसा)
मुझमें जीने लगे हो तुम - कविता - रेणु अग्रवाल
रविवार, मार्च 05, 2023
मुझमें जीने लगे हो तुम
ऐसे कि जैसे मुंशी प्रेमचंद की
कहानियों में सुख-दुख को
आपस में बाँट
जीवंत हो उठते हैं पात्र।
मुझमें जीने लगे हो तुम
ऐसे कि जैसे पंत की रचनाओें में
प्रेम और सौंदर्य में नहाए
खिल उठते हैं बर्फ़ से ढँके पहाड़
कलकल करती नदियाँ
और हवा के संग सिर हिलाते
देवदार, चीड़ और
अंगार सरीखे दहकते बुरांस।
मुझमें जीने लगे हो तुम
ऐसे कि जैसे महादेवी की
कविताओं में विरह वेदना की
पीर छिपाए गतिमान
हो उठते है बिम्ब।
मुझमें जीने लगे हो तुम
ऐसे कि जैसे कोई किताब
आँखों के रास्ते होती हुई
पढ़ने वालों की रगों में
समा जाती है।
मुझमें जीने लगे हो तुम
ऐसे कि जैसे नट के
भीतर ज़िंदा रहता है
उसका अद्भुत कौशल।
मुझमें जीने लगे हो तुम
ऐसे कि जैसे किसी चित्रकार के
रंगों में समाकर कल्पना
उतरती है कैनवास पर।
मुझमें जीने लगे हो तुम
ऐसे कि जैसे किसी
संगीतकार की वीणा में
ज़िंदा रहते हैं तार
सप्तक के सात स्वर।
और कैसे बताऊँ कि
मुझमें किस तरह
जीने लगे हो तुम।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर