रज्जन राजा - कानपुर (उत्तर प्रदेश)
न एहमियत न एहतराम समझता है - ग़ज़ल - रज्जन राजा
गुरुवार, दिसंबर 01, 2022
अरकान : मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन मुफ़ाइलुन फ़ा
तक़ती : 1212 1212 1212 2
न एहमियत न एहतराम समझता है,
हर शख़्स तुझे नाकाम समझता है।
तेरी फ़ितरत है सबकी मदद करना,
जमात इस सबब बेकाम समझता है।
जो रास्तों की ठोकरें सहकर बढ़ा,
वही मंज़िले मुकाम समझता है।
इश्क़ में गुफ़्तगू का कोई काम नहीं,
दिल आँखों का पैग़ाम समझता हैं।
चाहे जान की बाजी लगा दो मगर,
ख़ुदग़र्ज़ कब एहसान समझता है।
तेरी सच बयानी के चलते 'रज्जन',
ज़माना तुझे बदनाम समझता है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर