प्रवीन 'पथिक' - बलिया (उत्तर प्रदेश)
तुम हो, तुम्हारी याद है - कविता - प्रवीन 'पथिक'
बुधवार, नवंबर 30, 2022
तुम हो, तुम्हारी याद है
और क्या चाहिए!
दिल में एक जज़्बात है,
और क्या चाहिए!
हृदय में उमड़ता सागर है,
बहते ख़्वाबों के झरने हैं।
तुझे पाने की ख़्वाहिश है,
औ उठते हृदय में तरंगे हैं।
ग़म के बादल छाते है,
ऑंखें अश्रु बहाती है।
चाॅंदनी नभ में हँसती है,
औ तू चुपके से आती है।
जीवन में तेरा साथ है,
और क्या चाहिए!
तुम हो, तुम्हारी याद है
और क्या चाहिए!
प्रेम एक परिभाषा है,
तू ही जीवन आशा है।
धैर्य टूटता संबल का,
देती तू ही दिलासा है।
तू ही मेरी कल्पना थी,
बिन तेरे कल्पना था।
हर तरफ़ ही धोखा था,
ना ही कोई अपना था।
तुझसे ही मर्याद है
और क्या चाहिए!
तुम हो, तेरी याद है,
और क्या चाहिए!!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर