आर्तिका श्रीवास्तव - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
ऐ व्यस्त ज़िंदगी! - कविता - आर्तिका श्रीवास्तव
सोमवार, फ़रवरी 14, 2022
ऐ व्यस्त ज़िंदगी! तुझसे दो पल मुझे चुराने है,
कुछ प्यारे लम्हें अपनों के संग बिताने हैं।
कभी मैं बैठूँ संग सहेली, कभी दोस्तों संग गाऊँ,
कभी मैं पाऊँ संग प्यार का और उसपे मैं इतराऊँ,
बिन सोचे मैं पाऊँ वो पल जो बड़े मस्ताने है।
ऐ व्यस्त ज़िंदगी! ...
कभी मैं बैठूँ नदी किनारे, बस ख़ुद में ही खो जाऊँ,
बिन बात बात के बात करूँ, उस बात पे फिर मैं मुस्काऊँ,
बिन सोचे मैं पाऊँ वो पल जो बड़े दीवाने हैं।
ऐ व्यस्त ज़िंदगी! ...
मात-पिता की सेवा कर लूँ, फिर से बचपन जी पाऊँ,
गुड़िया घर-घर खेल खिलौनों को फिर से मैं अपनाऊँ,
बिन सोचे मैं पाऊँ वो पल जो बड़े बचकाने हैं।
ऐ व्यस्त ज़िंदगी! ...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर