भगवत पटेल 'मुल्क मंजरी' - जालौन (उत्तर प्रदेश)
दिए जलाएँ - गीत - भगवत पटेल 'मुल्क मंजरी'
गुरुवार, नवंबर 04, 2021
आओ फिर से दिए जलाएँ।
मिलकर तम को दूर भगाएँ।
आडम्बर, प्रपंच, पाखण्ड से
हरदम दूर रहें हम।
ईर्ष्या, द्वेष कहीं न हो,
न हो कोई ग़म।।
छल कपट के तम को हरकर
प्रेम का दीप जलाएँ।
आओ फिर से...
हो समाज में समरसता
कम न हो सम्मान।
ज्ञान का दीप चलो जलाएँ,
कर लें कार्य महान।
बाल विवाह और कुरीति के
तम को दूर भगाएँ।
आओ फिर से...
बेटी है पराया धन
संकीर्ण है सोच विचार।
बेटा ही देगा मुखाग्नि,
है सोच बेकार।
इन कुरीतियों के तम को
फिर से दूर भगाएँ।
आओ फिर से...
पढ़ा लिखा हो हर परिवार
हर का हो सम्मान।
हुनरमंद हर एक व्यक्ति हो,
बने भारत की पहचान।
शिक्षा का दीप जला दें हम सब
आगें बढ़ते जाएँ।
आओ फिर से...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर