माता की जयकार - दोहा छंद - डॉ॰ राजेश पुरोहित

माता तेरे रूप की, महिमा बड़ी अपार।
जो जन पूजे आपको, करती बेड़ा पार।।

नव रूपों में सज रही, मैया मेरी आज।
जयकारे मन से लगे, दिल में बजते साज।।

लाल चुनर लेकर चलें, हम माता के द्वार।
शेरोवाली से करें, विनती हम हर बार।।

बड़े प्रेम से बोल दो, माता की जयकार।
गूँजे माँ का नाम भी, होती अब झनकार।।

डॉ॰ राजेश पुरोहित - भवानीमंडी, झालावाड़ (राजस्थान)

Join Whatsapp Channel



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos