अभिनव मिश्र "अदम्य" - शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश)
प्रेम पिपासा - गीत - अभिनव मिश्र "अदम्य"
शनिवार, जुलाई 10, 2021
चंचल चितवन रूप देखकर, मैं अपना दिल हारा हूँ।
प्रेम पिपासा में भटके जो, वो आशिक़ आवारा हूँ।
मेरे मन के तार छेड़ता
है गोरी तेरा यौवन,
तुझको छूने से होता है
मेरे तन में स्पंदन।
प्रेम पिपासा में मन आकुल
सुनलो अब दिल की धड़कन,
मुझको गले लगालो अपने
बन जाऊँ मैं चन्दन वनन।
तुम पापा की परी और मैं, माँ का राज दुलारा हूँ।
मेरी नींद उड़ा देती है
छन-छन करती पग पायल,
अधरों पर मुस्कान तुम्हारी,
करती है अंतस घायल।
मस्त मगन मैं हो जाता हूँ
देख तुम्हारा दृग काजल,
कोई दीवाना कहता है
कोई कहता है पागल।
नेह भरे अनुबंध खोजता, मैं प्रेमी बेचारा हूँ।
तुमहो कोमल कुसुमकली सी
भँवरे करते हैं गूँजन,
मुझसे प्रिय सम्बंध बनालो
लेकर हमसे सात वचन।
पतझड़ को मधुमास बना दो
महका दो मेरा गुलशन,
बरस पड़ो बन प्रेम बदरिया
निकल न जाए ये सावन।
तुम हो नदिया का मीठा जल, मैं सागर तो खारा हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर