कर्मवीर सिरोवा - झुंझुनू (राजस्थान)
सुन लो सारे - कविता - कर्मवीर सिरोवा
शुक्रवार, मई 21, 2021
रफ़ कॉपी में रंग रखों
तुम अब मुक़म्मल सारे,
तुम्हें लिखना होगा
पढ़ते रहना होगा
गरचे स्कूल बंद हो सारे।
रूह के लिबाज़ को
कुछ यूँ पेश किया करो,
तपने दो ख़ुद को
पर आफ़्ताब बनो सारे।
रेत का मलबा हैं वजूद,
इंकार नहीं किया करते,
मुक़म्मल होना हैं?
इंसाँ फ़रिश्ते नहीं होते प्यारे,
चाँद को छूना हैं तो
मेहनत करो सारे।
जिनका अब तक रहा,
किताबों का सफ़र अच्छा,
जलती महक में वो उलझें,
नहीं समझ रहें हो तुम
सही ग़लत क्या हैं,
क्यों भटक रहे हो सारे।
इश्क़ में गुफ़्तगू के लिए
अभी पड़ा ज़माना हैं,
घरों में क़ैद हो तो पढ़ो,
ये उम्र सृजन करती हैं,
पेशानी का हर फ़साना,
तक़दीरें सजती नहीं,
सजाई जाती हैं,
कर्मवीर कहता हैं
सुन लो सारे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर