मनजीत भोला - कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
न हम रखेंगे - ग़ज़ल - मनजीत भोला
शुक्रवार, मई 21, 2021
बेशक नहीं पसंद वो नफ़रत न हम रखेंगे।
बस प्यार की वफ़ा की चाहत न हम रखेंगे।।
ग़मगीन हैं फ़ज़ाएँ दहशत है खलबली है,
इस बेरहम हवा से क़ुरबत न हम रखेंगे।
होते रहे जो यूँ ही सब ख़ास दूर हमसे,
इक रोज़ ज़िन्दगी की हसरत न हम रखेंगे।
सुन ले मशाल वाले रह लेंगे तीरगी में,
तेरे उजालों से तो निस्बत न हम रखेंगे।
ऐ रहनुमा हमारे ली देख रहनुमाई,
तुझ पर कभी भरोसा हज़रत न हम रखेंगे।
लफ़्ज़ों में हम ढले हैं तुम देख लो किताबें,
अब और बोलने की ज़हमत न हम रखेंगे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विषय
सम्बंधित रचनाएँ
इस ज़िंदगानी में कहूँ इतना कमाया आज तक - ग़ज़ल - हरीश पटेल 'हर'
थे कभी हम-नफ़स हमराहों की तरह - ग़ज़ल - सुनील खेड़ीवाल 'सुराज'
मिट्टी में भी खेलते थे, बारिशों में भी नहाते थे - ग़ज़ल - रोहित सैनी | बचपन पर ग़ज़ल
जो सच सबको बताना चाहता हूँ - ग़ज़ल - अरशद रसूल बदायूनी
सिर्फ़ मरते हैं यहाँ हिन्दू, मुसलमाँ या दलित - ग़ज़ल - सूर्य प्रकाश शर्मा 'सूर्या'
सीने से जो लगाता था तस्वीर क्या हुई - ग़ज़ल - ममता गुप्ता 'नाज'
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर