आराधना प्रियदर्शनी - बेंगलुरु (कर्नाटक)
गुलाब - कविता - आराधना प्रियदर्शनी
शनिवार, मई 22, 2021
सुरूप, सुभाग है सौंदर्य उसका,
उस पर मनोरम उसका रंग,
खिल जाए वह, मुस्काए वह,
छाए उस पर जब पीला रंग।
नृत्य करे और इठलाए,
जो मौसम करवट ले ज़रा भी,
खूब हँसे और शोर मचाए,
जब पाए वह वर्ण गुलाबी।
हर रंग में वह सौंदर्य छलकाए,
वह सब को अपने पास बुलाए,
खेले मिट्टी की गोद में,
हरा रंग जब उस पर छाए।
उसका रंग निखरता ही जाए,
जब जब बादल बरसाए पानी,
पंखुड़ी थिरक थिरक कर गाए,
प्रसिद्ध मैं फूलों की रानी।
सब से कहती है वह बलखा के,
ख़ुश रहती हूँ हर हाल में,
सबसे ज़्यादा सौंदर्य मेरा,
खिलता है रंग लाल में।
मेरी सुंदरता है अनोखी,
मैं सौरभ हूँ अनुराग हूँ,
मुझ जैसा है कौन यहाँ,
मैं अति रमणीय गुलाब हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर