सुनील माहेश्वरी - दिल्ली
हौसलों की उड़ान - कविता - सुनील माहेश्वरी
मंगलवार, फ़रवरी 02, 2021
हौसलो में जान हो,
तो फिर क्या जहान हो,
उम्मीदों में शान हो तो,
फिर क्या जहान हो,
दिल में हो सुकून तो,
फिर क्या जहान हो।
कहानी में हो करिश्मा
तो फिर क्या जहान हो,
भर लो एक बौनी उड़ान,
तब जीयो ज़िंदगी को,
फिर क्या जहान हो।
नए इरादों में बुनकर,
पहचान को ढूँढलो,
एक पहेली को फिर,
पहेली से बुन लो।
कर दो कुछ ऐसा यारो
जो इतिहास में हो,
एक दम नया,
कर सकने के ख़्वाब को,
कभी तो ज़िंदा रखो,
तब जीयो ज़िन्दगी,
फिर क्या जहान हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर

 

 
 
 
   
     
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
