रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
माँ शारदे को प्रथम नमन - गीत - रमाकांत सोनी
मंगलवार, फ़रवरी 16, 2021
माँ तेरे दरबार आया हूँ,
गीतों का गजरा लाया हूँ,
कृपा माँ तेरी पाया हूँ,
खिल रहा शब्दों का चमन है,
माँ शारदे को प्रथम नमन है।
लफ़्ज़ों के मोती चुनकर,
सुंदर सुमनहार बुनकर,
मंत्रमुग्ध महफ़िल होती,
वीणा की झंकार सुनकर,
गूंजे जय जयकार गगन है,
माँ शारदे को प्रथम नमन है।
मन मंदिर में दीप जलाता,
आलोकित हृदय कर माता,
मन का कोना कोना जगमग,
रोशन कर दो बुद्धि विधाता,
क़लमकार सब करते वंदन है,
माँ शारदे को प्रथम नमन है।
सोई क़िस्मत आज जगा दो,
भाग्य का तारा चमका दो,
भाव सिंधु में मोती भरकर,
काव्य सरिता आज बहा दो,
साधक साधना लीन मगन है,
माँ शारदे को प्रथम नमन है।
दोहा मुक्तक गीत ग़ज़ल से,
छंद सोरठा और सजल से,
मधुर मधुर बहती पुरवाई,
कीर्ति पताका नभ लहराई,
हंसों का परवाज गगन है,
माँ शारदे को प्रथम नमन है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर