सैनिक - कविता - डॉ. सरला सिंह 'स्निग्धा'

देश के रक्षक देश की शान,
है अपने ये सैनिक महान।
इनके बल पर अपनी चैन,
इनके ही भरोसे है दिन रैन।
कोई कितना ऊँचा हो जाए।
इनतक कोई पहुँच न पाए।
मन्दिर मस्जिद या गुरूद्वारे,
सबकी रक्षा में जान ये वारे।
इनका धर्म बस केवल एक,
मातृभूमि की रक्षा का नेक।
वीर सपूत ये महान है माता,
तुलना है न कोई कर पाता।
धन्य धरा के तुम धन्य सपूत,
तुम पर बलिहारी लाखों पूत।

डॉ. सरला सिंह 'स्निग्धा' - दिल्ली

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos