अवनीत कौर "दीपाली सोढ़ी" - गुवाहाटी (असम)
आग - कविता - अवनीत कौर
शनिवार, दिसंबर 19, 2020
शब्दों की दहकी आग
किया स्वाभिमान को राख।
वो आग थी
गन्दी सोच की, गंदे सड़े विचारो की।
शब्द थे वो निशब्द से
आग के गोले से दहकते,
वो शब्द हवस में बहकते।
वो आग से शब्द रूला गए,
अंतर्मन को जला से गए।।
आग के शोलो में लिपटे शब्द
बढ़ा गए दिल का दर्द,
वो आग कर गई मुझे सर्द।
जल कर उस आग में
पड़ गई काली जर्द,
क्यों चोट देते ढोंगी मर्द।।
आग जो लगी है बुझ तो जाएगी,
शब्दों की ज्वालामुखी
मन में फटती जाएगी।
शब्दों की आग, छेड़ा रूद्र राग।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर