कानाराम पारीक "कल्याण" - साँचौर, जालोर (राजस्थान)
कैसे मनेगी आज यह दिवाली? - कविता - कानाराम पारीक "कल्याण"
शनिवार, नवंबर 14, 2020
साल भर के अंतराल से फिर आ गई ,
कोरोना का कहर ले अमा की रात काली ।
कई घरों के चिराग बूझ गए इस दौर में ,
बोलो फिर कैसे मनेगी आज यह दिवाली ।
वेतन में कटौती पहले से ही हो रही ,
बोनस में भी होनी है कटौती राज वाली ।
घरवाली के गुल्लक में भी हो गयी सेंधमारी ,
बोलो फिर कैसे मनेगी आज यह दिवाली ।
मेहनतकश के दो वक़्त की जुगाड़ भी ,
छिन गई है, वह निवाले की थाली ।
महंगाई की मार ने भी कमर तोड़ डाली ,
बोलो फिर कैसे मनेगी आज यह दिवाली ।
बेरोजगारों के हाल बहुत नाजुक हो चुकें ,
वे जिंदगी जी रहे हैं बदत्तर हालात वाली ।
ना कोई आय उन्हें कहीं से मिलने वाली ,
बोलो फिर कैसे मनेगी आज यह दिवाली ।
राम राज की है थोथी कल्पना सारी ,
आज भी सीता की अग्नि-परीक्षा अज्ञात वाली ।
हर-पल शिकार की ताक में बैठा व्यभिचारी ,
बोलो फिर कैसे मनेगी आज यह दिवाली ।
ना कहीं है आज कोई खुशी का आलम ,
और ना बह रही है हवा खुशगवार वाली ।
ग़म और दुःख के आँसू बहाती आँखें सारी ,
बोलो फिर कैसे मनेगी आज यह दिवाली ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर